गोल मैदान रोटरी क्लब से रास्ता उल्हासनगर : उल्हासनगर शहर में यातायात पुलिस विभाग की ओर से ३१ वॉ रास्ता सुरक्षा अभियान २०२० का सफल आयोजन हुआ. सप्ताह के दौरान शहर में यातायात विभाग की तरफ से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस सप्ताह में शहर के नागरीकों तथा स्कुल व कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और भारी संख्या में जनजागृती का कार्य किया. ठाणे पुलिस आयुक्तालय ठाणे वाहतुक विभाग के अंतर्गत वाहतुक उपशाखा उल्हासनगर के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक श्री श्रीकांत धरने साहेब तथा उल्हासनगगर ४ विभाग के वाहतुक पुलिस निरिक्षक रमेश यादव के मार्गदर्शन में उल्हासनगर शहर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सोमवार २० जनवरी को उल्हासनगर के प्रसिध्द गोल मैदान से हेल्मेट जनजागृती के लिए बाईक रैली निकाली गयी. कार्यक्रम के दौरान उल्हासनगर महापालिका आयुक्त सुधाकर देशमुख तथा अंबरनाथ वाहतुक विभाग के पुलिस निरिक्षक श्री सुनिल जाधव साहेब उपस्थित थे. २१ जनवरी के साधुबेला गर्ल्स कॉलेज व भारतीय हिंदू हायस्कुल व ज्युनियर कॉलेज के छात्रों ने रास्ता सुरक्षा अभियान में हिरसा लिया. कार्यक्रम के दौरान कई मान्यवरोंतथा पुलिस अधिकारीयोंका सत्कार किया गया.
उल्हासनगर शहर में ३१ वॉ रास्ता सुरक्षा अभियान, २०२० संपन्न